अभिभावक शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाये-खुलकर सामने आये।

सागर 12/4/17

अभिभावक एवं छात्र हित सरंक्षण समिति (सागर विकास नागरिक मंडल)  द्वारा निजी स्कूल संचालकों की मनमानी के खिलाफ आज लगातार 18 वे दिन संघर्ष जारी है।आज मकरोनिया चौराहे पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।नुक्कड़ सभा को समोधित करते हुए डॉ धरणेन्द्र जैन ने कहा कि अभिभावक डरे नहीं वरन् स्कूलों द्वारा किये जा रहे शोषण और मनमानी के खिलाफ खुलकर सामने आये यदि कोई भी स्कूल किसी निश्चित दुकान से कापी किताबे,गणवेश खरीदने के लिये बाध्य करते है और किसी भी प्रकार के शुल्क की रसीद नहीं देते तो ये गैर कानूनी है इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी या जिला अधीक्षक के यहाँ दर्ज़ कराये या फिर अभिभावक एवं छात्र हित सरंक्षण समिति के किसी भी सदस्य के यहाँ सूचना दे आपकी मदद की जायेगी तथा अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी जायेगी। संतोष दुबे ने कहा कि कॉपी किताबों और गणवेश की दुकानों से पक्के बिल ले यदि कोई बिल नहीं देता तो यह गैर कानूनी है इसकी शिकायत आयकर वाणिज्यकर कार्यालय में या अभिभावकों की समिति के पास आकर दर्ज़ कराये डरे नहीं हम सभी आपके साथ है।पंकज सोनी ने कहा कि कोई भी स्कूल 10 रुपिये से अधिक का प्रवेश फार्म नहीं बेंच सकता,10 प्रतिसत से अधिक फीस बृद्धि नहीं कर सकता,एक ही बार प्रवेश शुल्क लिया जा सकता यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो इसकी शिकायत अभिभावक छात्र हित सरंक्षण समिति  या प्रशासन के पास दर्ज़ कराये।राहुल समीले और साक्षी तिवारी ने कहा कि अभिभावक और छात्र डरे नहीं और अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाये हम सभी आपके साथ है इसलिए आपके बिधिक हितों के सरंक्षण हेतु हम लोगों ने समिति बनायीं है।
समिति की ओर से कहा गया कि वात्सल्य स्कूल के अभिभावकों ने समिति से मदद मांगी तो सत्याग्रह किया गया और गैर कानूनी फीस बृद्धि को बापिस कराया गयाइसी तरह आपकी समस्या को भी हल किया जायेगा।जावेद भाई एवं महेश भाई ने भी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।नुक्कड़ सभा में कोशल विश्वकर्मा आलोकराज जैन रत्नेश कोष्टी जतिन चौकसे राकेश छावडा अतुल मिश्र सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे है।

image

Leave a comment